पाकिस्तान (वीकेंड रिपोर्ट) : Sim Cards Block : Vaccination करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में नाकाम साबित हो रहा है Pakistan। वहाँ अब अलग अलग तरह का खौफ दिखाकर लोगों को Vaccine लगाई जा रही है। Pakistan के Punjab Government ने वैक्सीन लगवाने के लिए एक बहुत ही अजीबो गरीब आदेश सुनाया है। सरकार का यह कहना है कि जो वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के Sim Cards Block कर दिए जाएंगे। पंजाब प्रांत की Health Minister Yasmin Rashid की निगरानी में पाकिस्तान के लाहौर में Vaccination को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था। लोग इसे काफी वाहियात फैसला बता रहें हैं।
Covid-19 के मामलों में आ रही है कमी
Sim Cards Block : पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की Health Minister Yasmin Rashid ने कहा है कि बहुत बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया चलाने के कारण पंजाब प्रांत में कोविड के मामलों में कमी देखने को मिली है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी लोगों को जितना जल्दी संभव हो सके उतना जल्दी वैक्सीन लगाया जाए। उन्होंने कोरोना गिनती का संकेत देते हुए कहा कि सिर्फ पंजाब प्रांत में 677 Vaccination Center स्वचालित रूप से चल रहे हैं। इस वैक्सीन अभियान में और भी ज्यादा तेजी लाने के लिए कई अलग-अलग तरह के कदम उठाए गए हैं।
Mobile Camp का किया गया आयोजन
अखबार में छपी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्थानीय सरकार पूरे पंजाब प्रांत में धार्मिक स्थलों के पास Mobile Vaccination Camp लगाएंगी। अग्रता के आधार पर Cancer and Aids से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। वैक्सीन लगवाए बिना लोग Cinema, Restaurant और Weddings में शामिल नहीं हो सकेंगे। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब National Command और Operations Center (NCOC) के द्वारा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों के लिए Walk-in Vaccination Facility शुरू करने की बात कही जा रही है।
यहां दिया गया था Salary नहीं देने का आदेश
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि अगर कोई सरकारी पद पर कार्यरत Employee Covid Vaccine लगवाने से मना करता हैं या फिर नहीं लगवाता है तो जुलाई महीने की तनख्वाह रोक दी जाएगी। CM Murad Ali Shah के निर्देशन में कोविड को रोकने को लेकर स्थानीय कार्य दल की बैठक के में यह आदेश दिया गया था। CM Murad Ali Shah ने कहा था कि Government Employee जो टीका नहीं लगवाएंगे, उनकी जुलाई से तनख्वाह रोक ली जाएगी। इस बारे में Finance Ministry को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------