Today Horoscope for 12 June 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
आज व्यापारिक सौदें हाथ आने से आपका उत्साह बढ़ेगा. आपकी चुप्पी को गलत समझा जाएगा और उस पर सवाल खड़े किये जायेंगे. कुछ लोग आपके खिलाफ साजिश भी कर सकते हैं. जोखिम और जवाबदारी के कामों में सावधानी रखें. आज किसी अजनबी पर भरोसा ना करें. पिता की ओर से आर्थिक सहायता मिल सकती है.
वृष राशि / Horoscope for Taurus
आज व्यावसायिक रूप से अच्छा समय है. आर्थिक लाभ भी शुभ रहेगा. आपके कार्य पूर्ण तो होंगे किन्तु उनमे कुछ देरी हो सकती है. दैनिक क्रियाकलापों में आप अपने परिवार के सदस्यों की भागीदारी और प्रदर्शन से प्रसन्न होंगे. जो लोग सफलतापूर्वक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें समय पर पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना है.
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
आज आपको हर किसी का सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं. घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान पक्ष से आज आपको खुशी मिलेगी. आज लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़िया रहेगा. आपको व्यापार में मुनाफा होने की संभावना है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें Weekly Horoscope 6 to 12 June 2021 – साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि / Horoscope for Leo
सिंह राशि वाले आज अपने तनाव को मनोरंजन से दूर करें. आप किसी परेशान करने वाली समस्या के बारे में लगातार सोचते रहेंगे. जटिल परिस्थितियां आपके पक्ष में निवास करने वाली है. रिश्तों के लिए पॉजिटिव समय है. हिम्मत का आप लोगों को पूरा समर्थन मिलेगा. भावुकता में गलत निर्णय लेने से बचें. छोटे प्रवास की संभावना भी है.
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
प्रभावी सहकर्मी आपकी कार्यशैली को और बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. सिनेमा और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों के लोगों के पास खुद को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त काम होगा. बच्चे और परिवार अपने उपक्रमों में अच्छी सफलता दिखाएंगे. यह माता-पिता के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और अपने बच्चों के लिए विवाह करने का एक आदर्श समय है.
तुला राशि / Horoscope for Libra
आज अधिकारियों से अपने व्यवहार में सावधानी रखनी चाहिए. धन लाभ के नए सोर्स नजर आयेंगे. आपको परिवार के किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात होने की संभावना है. उससे आपको भविष्य में बड़े फायदे होंगे. दिनभर के कामों से आलस्य महसूस हो सकता है. बहुत हद तक आप व्यस्त हो सकते हैं.
Today Horoscope for 12 June 2021
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है. आज आप विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें.
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और अच्छे दिन की ओर ले जाएंगे. आप अपने कार्य क्षेत्र में लगातार उन्नति की ओर बढ़ेंगे, आपके भाग्य में जबरदस्त सुधार आने के योग बन रहे हैं. धर्म कर्म में आस्था बढ़ेगी. यात्रा संभव है. तकदीर के भरोसे चलने की बजाय अपनी मेहनत के भरोसे आगे बढ़ना होगा.
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
सामाजिक समारोहों और रिश्तेदारों से मिलने-मिलाने से आपको बहुत खुशी मिलेगी. यदि आप नौकरी परिवर्तन की तलाश में हैं, तो आप विभिन्न अवसर प्राप्त कर सकते हैं. धन निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा. प्रबंधन क्षेत्र के छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कुछ तनावपूर्ण रिश्तों का समाधान होगा. आप में से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से प्रभावित हो सकते हैं.
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी. सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे.
मीन राशि / Horoscope for Pisces
बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------