ओटावा (वीकैंड रिपोर्ट): बार-बार आरोप लगाकर पलट जाना कनाडा की आदत बन चुकी है। ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली एक रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि यह “अटकलबाजी और गलत” है। जस्टिन ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार, नथाली जी ड्रौइन ने एक बयान में कहा कि कनाडाई मीडिया हाउस द्वारा अनाम अधिकारियों का हवाला देते हुए किए गए दावों के किसी भी सबूत के बारे में कनाडाई सरकार को “जानकारी नहीं” है।
कनाडा सरकार का यह बयान तब आया, जब एक स्थानीय समाचार पत्र ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि कनाडा के पास भारतीय अधिकारियों को निज्जर की हत्या से जोड़ने वाले सबूत हैं। हालांकि, अब कनाडा ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है. हरदीप सिंह निज्जर, जो एक खालिस्तानी समर्थक और भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपी था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------