जालंधर (बंटी भगत) : Donation to Temple भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी द्वारा निर्माण अधीन सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ मंदिर काला सिंघा रोड के लिए सीमेंट का ट्रक रवाना किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के प्रधान विपिन सभरवाल ने बताया की सभी कमेटी के सदस्य के सहयोग से बाबा बालक नाथ मंदिर के निर्माण के लिए सीमेंट का ट्रक भेजा गया है। प्रधान विपिन सभरवाल ने बताया की जब हम पहली बार समूह सदस्यों के साथ उस तीर्थ स्थान पर पहुंचे तो हमारा मन बहुत खुश हुआ।
उन्होंने कहा की हम काफी लम्बे समय से सिटी वाल्मीकि सभा और शहरी वाल्मीकि सभा समाज के माध्यम से समाज की सेवा में लगे हुए है। इसी सन्दर्भ में हर साल भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। बुजुर्गों के आर्शीवाद और संस्कार के सदके मुझे जो शिक्षा मिली है मैंने स्वीकार किया। इसी के चलते 20-25 साल से मंदिरो की सेवा कर रहे है व भगवान वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा को भव्य बनाने में योगदान दे रहे हैं।
पवन बाबा ने किया उत्सव कमेटी का धन्यवाद
Donation to Temple बाबा बालक नाथ मंदिर के संचालक पवन बाबा ने भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया और इस कार्य की सहारना करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी उत्सव कमेटी धार्मिक और सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। परमात्मा भी ऐसे लोगो की मदद करता है।
इस अवसर पर पंजाब दलित विकास बोर्ड के चेयरमैन अमृत खोसला, शहरी वाल्मीकि सभा के संस्थापक विजय सहोता, उत्सव कमेटी के चेयरमैन परषोत्तम सोंधी, प्राचीन वाल्मीकि मंदिर अली मोहला के प्रधान गौरव कल्याण, जगदीश मित्तल भट्टी, सतपाल दादरी, सीवरमैन यूनियन के प्रधान राजन, अशोक सभरवाल, विक्की गिल, अक्षय, लिंककी बैंस, आनंद लाल बैंस, रिंकू खोसला, विक्की खोसला, सिकंदर कल्याण, अभी सभरवाल सदस्य कई सदस्य मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------