उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Big Breaking : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लापरवाही का एक मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति को पांच मिनट के अन्दर कोविड के टीके की दोनों डोज़ दे दी गई। यह घटना रावरपुरा मोहल्ले के एक Vaccination Center की है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बुधवार को यहां Vaccine लगावने गए व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि Nursing Staff आपस में बात करने में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने पांच मिनट के अंदर Vaccine की दूसरी डोज दे दी।
Big Breaking : उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एक तय समय के अंतर के बाद Vaccine की दूसरी डोज का इंजेक्शन लगाया जाना था। जब वे टीका लगवाकर घर पहुंचे तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से संपर्क किया और इसकी शिकायत की। फिर उसे एक Emergency Ward में भेज दिया गया और मामले की सूचना जिलाअधिकारी को भी दी गई। इस बीच CMO ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो Vaccination Dose से आदमी को कोई नुकसान नहीं होगा। Vaccine के दो डोज के बीच कम से कम 4 हफ्ते का अंतर होना जरूरी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------