जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट का दौर लगातार जारी है। राहत की बात है कि रविवार को भी संक्रमण के नए मामलों की संख्या कोरोना को मात देने वालों से कम रही। संक्रमण के नए मामले सामने आए तो लोगों ने कोरोना को मात दी। संक्रमण दर 6.60 फीसद रही। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या कम हो गई है।
लगातार कोरोना के नए मरीज पाए है रहे है परन्तु सोमवार को मिले नए मरीजो की संख्या पहले से कम है। सोमवार को जिले में करीब 350 नए मरीज मिले है जिसमे से कुछ दूसरे जिलों से सम्बंधित है। वही दम तोड़ने वालों का आंकड़ा लगातार परेशान कर रहा है। सोमवार को 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
लोगों की मौत के बाद पंजाब में कोरोना से मौत का आंकड़ा 13089 हो गया है। सेहत विभाग के अनुसार 24 घंटे में बठिंडा व पटियाला में सबसे ज्यादा 20-20, अमृतसर में 19, लुधियाना में 17, एसएएस नगर (मोहाली) में 16, फाजिल्का में 12, मुक्तसर में 12, फरीदकोट में 9, फिरोजपुर 9, पठानकोट में 8 मरीजों ने दम तोड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------