
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Punjab News : लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले पंजाब में राजनीतिक पारा हाई हो रहा है। विपक्ष के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करके पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. रवजोत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसका मंत्री ने अब जवाब दिया है। मंत्री रवजोत ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि ये हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है। ये सिर्फ निजी हमला नहीं, ये जातीय और राजनीतिक साजिश है। लुधियाना उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले ये गिरी हुई हरकत साबित करती है कि हार का डर विपक्ष को उल्टी-सीधी हरकतें करने पर मजबूर कर रहा है। मैं इस घिनौनी साज़िश के लिए इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। एफआईआर भी कराऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा। मजीठिया ने दावा किया है कि महिला के साथ ये तस्वीरें पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की हैं।
Punjab News : मजीठिया ने पोस्ट में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए लिखा कि संबंधित मंत्री को तुरंत पद से हटाने के साथ उन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। मजीठिया ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा है कि सरकार के एक और मंत्री का कारनामा। बेटियों-बहनों की इज्जत के साथ खेलने वाले मंत्री का कारनामा। अगर थोड़ी शर्म है आप पंजाब सरकार को, अरविंद केजरीवाल को, मुख्यमंत्री भगवंत मान को तो तुरंत उक्त मंत्री को डिसमिस कर पार्टी से निकालो। इंसानियत के नाम पर धब्बा। शर्म करो शर्म, सेल्फी कांड। मजीठिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उनके पास इस मामले का वीडियो भी है और वह जल्द इसे जारी करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




