
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Beauty Tips : गर्मी में अक्सर लोगों को टैनिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके कारण न केवल त्वचा जल जाती है बल्कि काली भी नजर आती है। ऐसे में रसोई में मौजूद कुछ चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं।
हम बात कर रहे हैं दूध और बेसन की। यदि दूध और बेसन को अपने चेहरे पर लगाया जाए तो इससे टैनिंग की समस्या से राहत मिल सकती है। वैसे कच्चे दूध औऱ हल्दी के पैक से त्वचा को लाभ मिलता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद करते हैं। 2 चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को टैन्ड एरिया पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें।
ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से टैनिंग कम होगी और त्वचा में निखार आएगा। वैसे दूध, बेसन, चंदन और गुलाब जल से बना फेसपैक भी त्वचा के रंग को एक समान बनाने में मदद करता है। चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन पर उभरने ने वाले दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इससे टैनिंग और त्वचा का कालापन कम होता है। इसी तरह दूध भी स्किन के रंग में सुधार करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




