
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Road Accident : जालंधर में पठानकोट बाईपास के पास आज सुबह एक अस्पताल के सामने भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में जम्मू-कश्मीर की गाड़ी नंबर वैगन आर सड़क पर खड़े टिपर से टकरा गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
Road Accident : उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौके पर टिपर चालक ने बताया कि करीब एक घंटा पहले उसका टिपर खराब हो गया था, जिसके चलते वह टिपर के नीचे जैक लगाकर उसे ठीक कर रहा था, तभी पीछे से वैगन आर कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना में सबसे पहले बच्चों और व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला गया।
Road Accident : बताया जा रहा है कि कार चालक सीआरपी का मुलाजिम है और उसका नाम मनीष कुमार है। पुलिस ने बताया कि क्रेन की मदद से गाड़ी को सड़क के किनारे किया जा रहा है। दोनों घायल पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




