
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Punjab News : अगले 3 दिन में पंजाब में मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून मध्य राजस्थान में पहुंच चुका है और हिमाचल प्रदेश की तरफ भी तेजी से बढ़ रहा है। आज पंजाब में भी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में पंजाब में औसत अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, हालांकि तापमान अभी भी सामान्य के आसपास ही है। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Punjab News : इसके अलावा अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट और जालंधर में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। आज भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। लेकिन अगले 24 घंटे बाद तापमान में फिर से 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




