चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): विश्व भर में लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते विभिन्न देशों में फंसे पंजाबियों, जिनमें विद्यार्थी भी हैं, की मुश्किलें दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने पहल की है। सरकार ने विभिन्न देशों के लिए को-आडीर्नेटरों की नियुक्ति की है, ताकि प्रवासी पंजाबी संबंधित देश में उनसे तालमेल स्थापित कर सकें। एनआरआई, खेल और युवा मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण यात्रा पाबंदियों में बहुत से प्रवासी भारतीय विदेशों में या भारत में फंस गए हैं।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इस संबंध में नौ राज्यों के साथ मीटिंग भी की है, ताकि इन एनआरआई को अपेक्षित सहायता और सलाह दी जा सके। विदेश मंत्रालय का यह भी मानना है कि एनआरआई को तालाबंदी खत्म होने पर भारत आने के बाद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवासी पंजाबियों को आनरेरी को-आर्डिनेटरों से जोडऩे की पहल की है ताकि उनकी सहायता की जा सके।
यह को-आर्डिनेटरों विदेशों में विभिन्न मिशनों वाले नोडल अफसरों के संपर्क में हैं और प्रवासी भारतीयों को पेश समस्याओं/मुद्दों को उठा रहे हैं। सोढी ने कहा कि अगर कोई एनआरआई किसी भी समस्या का सामना कर रहा है तो वह सीधा उनके साथ मेल आईडी sportsministerpunjab@gmail.com पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एनआरआई से संबंधित किसी भी मामले के लिए विभाग के सचिव राहुल भंडारी के साथ भी मेल आईडी psnri@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------