जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Sarkar Aap ke Dwar : खुद को आम आदमी की सरकार कहने वाली मान सरकार के कारनामे विवादों से भरे हैं। जैसे कि आज जनता आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम जालंधर में हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर आ रहे हैं। खुद को आम आदमी की सरकार कहने वाली मान सरकार जनता आपके द्वार के नाम पर उस नामचीन होटल कबाना को अपना एक दिना का ठिकाना बना रही है जिस होटल की गिनती पंजाब के टाप होटलों में होती है यानि फाइव स्टार की फीलिंग में आम जनता को बेवकूफ बनाना।
यह भी पढ़ें : Security of AAP MLA Relatives : क्या रमन अरोड़ा के करीबियों की सुरक्षा में भी होगी कटाैती, कई रिश्तेदार राडार पर
Sarkar Aap ke Dwar : शहरभर में जनता आपके द्वार कार्यक्रम के बैनर लग चुके हैं और असंख्य फ्लैक्सें भी लग चुकी हैं। पहले फैसला हुआ था कैबिनेट बैठक जालंधर के सर्किट हाउस में होगी लेकिन मंगलवार रात सरकारी ताैर पर संदेश आ गया कि सरकार का कार्यक्रम सर्किट हाउस से होटल कबाना में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब आप ही बताइए ये सरकार आपके द्वार कार्यक्रम है या फिर सरकार होटल के द्वार है। उल्लेखनीय है कि होटल कबाना उन रईस लोगों का पसंदीदा स्थल है जहां मरीजों के मनोरंजन का साधन होता है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------