जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Child Stolen from Hospital : जालंधर के Civil Hospital के गाईनी वार्ड से एक महिला बच्ची चोरी करने के लिए इल्जाम में पकड़ी गई है। इल्जाम है कि उक्त महिला ने गाईनी वार्ड में 10 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की। लोगों ने जब उसे पकड़ा तो कहने लगी कि वह बच्ची उसकी बेटी है। बच्ची ने महिला को अपनी मां मानने से इंकार कर दिया और बोली कि उसकी मां ऊपर है। फिर से उसकी मां नीचे आई और लोगों ने उस महिला को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : New Covid-19 Guidelines – पंजाब सरकार ने जारी किये नए निर्देश, पंजाब में प्रवेश के लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
Child Stolen from Hospital : पुलिस ने सूचना पाकर बच्ची चोरी करने वाली महिला को थाने ले गयी है। कहा जा रहा है कि बच्ची चोरी करने के इल्जाम में पकड़ी गई महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। Civil Hospital में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक 10 साल की बच्ची ने कहा कि उसको आंटी जबरदस्ती लेकर जा रही है। जिससे लोगों ने उस महिला को पकड़ लिया। बाद में बच्ची की मां आई और पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------