वीकैंड रिपोर्ट (बंटी भगत) : kafila e meer punjab ; वीरवार को काफिला-ए-मीर द्वारा पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में प्रेससवार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूफी गायक कव्वाल सरदार अली ने कहा कि काफिला-ए-मीर पंजाब मीर आलम (मिरासी) समुदाय का एक संगठन है। यह समुदाय हजरत बाबा भाई मरदाना जी से सम्बंधित है। यह संगठन निरोल वेलफेयर के कार्य से जुड़ा है और इसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। हमारे पूर्वज भाई मरदाना जी ने पहले पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के साथ अपना पूरा जीवन बिताकर गुरबानी कीर्तन में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
Kafila-e-Meer, Punjab समाज की भलाई के लिए काफिला-ए-मीर पंजाब करेगा विभिन्न गतिविधियां
लेकिन दुख की बात है कि मीरआलम समुदाय को अभी तक उनका बनता सन्मान नहीं मिला है जिससे मीर आलम समुदाय अच्छा हुनर होने के बावजूद काफी पीछे रह गया है। इस पिछड़े समुदाय को आगे लाने के लिए काफिला-ए-मीर पंजाब विभिन्न कार्यक्रमों के तहत काम करेगा। जैसे बच्चों को पढ़ाना, जरूरतमंद लड़कियों की शादी की व्यवस्था करना, बीमारों के लिए इसमें आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराना, पेड़-पौधे लगाना, रक्तदान शिविर लगाना और नियमित संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित कर कला को बढ़ावा देना शामिल है।
यह भी पढ़ें : Gurde Fail song Released – हास्य कलाकार दीपक तीली का गीत ‘गुर्दे फेल’ हुआ रलींज़, देख के हो जायेंगे लोटपोट
kafila e meer punjab इस अवसर पर पंजाब के चेयरमैन बूटा मोहम्मद ने कहा कि पंजाब में हजरत भाई मरदाना जी का स्मारक बनाया जाएगा जो एक संगीत एकेडमी के रूप में होगा। काफिला-ए-मीर पंजाब द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को मांग पत्र पहले ही सौंपा जा चुका है और बीबी जागीर कौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाबा भाई मरदाना जी के स्मारक के लिए पर्याप्त भूमि आवंटित की जाएगी जहाँ इस यादगार बनाया जा सके है। इसके अलावा, भाई मरदाना जी का दिन भी स्मृति दिवस के रूप में पांच तख्तों पर मनाया जायेगा है।
इस अवसर पर पंजाब के चेयरमैन बूटा मोहम्मद (सूफी गायक), अध्यक्ष सरदार अली, वाइस चेयरमैन कमल खान, हेड कैशियर से फिरोज खान, महिला विंग के अध्यक्ष प्रवीण अख्तर, पंजाब राज्य प्रभारी ज़मीर अली ज़मीर, महिला विंग अखिल भारतीय अध्यक्ष रुबीना खान, प्रैस सचिव दलेर अली, कार्यक्रम सलाहकार जी खान और अखिल भारतीय प्रधान अब्दुल रज्जाक मीर, इरफान मीर भोपाल, कमल हुसैन मीर फरीदाबाद सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------