त्रिनिदाद (वीकैंड रिपोर्ट) : IND vs WI : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सोमवार को दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन लगातार बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्ट इंडीज ने 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन के अंत तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिये थे। विंडीज को पांचवें दिन कल जीत के लिये 289 रन चाहिये थे, जबकि भारत को विजय हासिल करने के लिये आठ विकेट की दरकार थी। आखिरी दिन दो सत्रों तक बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : Railway Vacancy 2023 : रेलवें में निकलीं भर्तियां, 1000 से ज्यादा पदों पर ऐसे करें आवेदन
IND vs WI : मोहम्मद सिराज को पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबला ड्रॉ होने के कारण भारत और वेस्ट इंडीज ने चार-चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक अर्जित किये। भारत (66.67 प्रतिशत अंक) इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि विंडीज तालिका में पांचवें स्थान पर है। भारत और वेस्ट इंडीज अब गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में आमने-सामने होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------