नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Geetika Sharma Suicide Case : दिल्ली की एक अदालत ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा को मंगलवार को बरी कर दिया। राउज एवेन्यू अदालत के विशेष न्यायाधीश विकास ढल ने इस मामले की सह-अभियुक्त अरुणा चड्ढा को भी बरी कर दिया है। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया अभियोजन पक्ष इनके विरुद्ध आरोपों की पुष्टि के लिए कोई तथ्य प्रस्तुत करने में विफल रहा।
यह भी पढ़ें : Deadlock in Parliament Resulted : खत्म नहीं हुआ लोकसभा में गतिरोध, सर्वदलीय बैठक बेनतीजा
Geetika Sharma Suicide Case : पूर्व मंत्री गोपाल कांडा वर्तमान में हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी से विधायक हैं। वह इसी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। कांडा की एमएलडीआर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रही 23 वर्षीय गीतिका ने चार अगस्त 2012 में आत्महत्या कर ली थी। मृत पूर्व लिखे गये पत्र में गीतिका ने कांडा और अरुणा चड्ढा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वह पांच अगस्त उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में मृत पायी गई थी। गीतिका को गोपाल कांडा की एक कंपनी में निदेशक भी बनाया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------