मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Bollywood Sad News : Music Composer Anu Malik की मां Bilkis Malik का 86 की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सोमवार को Santa Cruz कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें स्ट्रोक आने के कारण बीते हफ्ते ही जुहू स्थित Arogya Nidhi Hospital में भर्ती कराया गया था। इस बात की जानकारी Anu Malik के भतीजे के बेटे Armaan Malik ने एक पोस्ट शेयर करके दी है। सिंगर की मां का निधन किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। Armaan Malik ने बेहद भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने दादी को Best Friend बताया है। शेयर किए हुए पोस्ट में Armaan अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Sad News – मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस जयंती का हुआ निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Bollywood Sad News : सिंगर के फैंस उनके Post Comment कर दुख व्यक्त कर रहे हैं। Armaan Malik ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया…मेरी दादीजान. मेरे जीवन का प्रकाश. मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता। एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता. आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया। अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------