
मक्खू (वीकेंड रिपोर्ट) Punjab News : रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक की तत्काल मरम्मत के कारण मक्खू-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मक्खू में रेलवे क्रॉसिंग को चार दिनों के लिए बंद किया जा रहा है।
Punjab News :इस संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी चौकी मक्खू प्रभारी गुरनाम सिंह और स्टेशन मास्टर ने बताया कि एलएनके-फिरोजपुर सेक्शन पर रेलवे लेवल क्रॉसिंग नंबर एस-86 (राष्ट्रीय राजमार्ग-15 रोड) आपातकालीन ट्रैक मरम्मत के लिए 18 जून से 21 जून तक चार दिनों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि सड़क यातायात के लिए, साथ लगते एलसिंग नंबर 84 (मक्खू रोड), आरओबी नंबर 81 (मोगा रोड), एस-88 (सेवा सिंह बस्ती रोड), बी-90 और वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में थाना मक्खू के एसएचओ जगदीप सिंह ने बताया कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




