
मथुरा (वीकैंड रिपोर्ट)- Elvish Yadav reached Vrindavan : ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनके सामने एक बड़ा वादा किया। एल्विश यादव का प्रेमानंद जी के लिए प्यार और सम्मान देख सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनकी भक्ति की प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से उनके पिछले जन्म के पुण्य और भविष्य के बारे में बात करते हुए एक सलाह दी। साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में भी अपडेट दी।
प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश से पूछा, ‘क्या तुम भगवान का नाम जपते हो?’ जब एल्विश ने मुस्कुराते हुए ‘नहीं’ कहा, तो महाराज ने प्रेमपूर्वक समझाया- ‘तुम आज सफल हो, ये तुम्हारे पिछले जन्म के अच्छे कर्म हैं। लेकिन आज के कर्मों का क्या? भगवान का नाम लोगे तो जीवन में स्थिरता आएगी।’ फिर उन्होंने एल्विश से कहा कि वे रोजाना एक अंगूठी पहनें और 10,000 बार ‘राधा’ का नाम जपें। एल्विश ने बिना झिझक ये वादा किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











