
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Karwa Chauth tomorrow : कल करवा चाैथ है और सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए कल व्रत रखेंगी। करवा चौथ का व्रत पूरा दिन बिना पानी के रहता है, इसलिए जब पत्नी चांद देखने के बाद व्रत खोलें, तो तुरंत भारी खाना या चाय न दें। व्रत के बाद पेट बहुत सेंसिटिव होता है। ऐसे में नारियल पानी सबसे अच्छा विकल्प है। इसमें एक चुटकी नमक डालने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होती है, डिहाइड्रेशन नहीं होता और थकान तुरंत कम होती है।
इस बार करवा चौथ व्रत सुबह 06 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ होगा और रात 08 बजकर 13 मिनट तक रखा जाएगा। व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 54 मिनट की है।
-महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए।
-करवा चौथ व्रत का पारण शाम को चंद्र दर्शन व अर्घ्य देने के बाद करना चाहिए।
-करवा चौथ व्रत में मिट्टी के करवे का प्रयोग किया जाता है और करवा माता की कथा सुनी जाती है।
-करवा चौथ व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











