
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Two Terrorists Arrest : दीवाली से पहले जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि काउंटर इंटेलीजेंस ने आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े दो आतंकियों को जालंधर से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी साजिश विफल कर दी गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपियों से 2.5 किलो आईडी / RDX और एक रिमोट कंट्रोल को बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह के रूप में हुई है।
इस बारे में पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि यह दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मास्टरमाइंड हरविंदर सिंह रिंदा के कहने पर बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस दोनों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











