नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Petrol-Diesel Price Hike : देशभर में Petrol-Diesel Prices में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. State Oil Companies ने एक दिन की राहत के बाद आज 18 जून को Petrol Price के साथ ही Diesel Price को भी बढ़ा दिया है. लगातर बढ़ रही कीमत से आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें : Bank Alert – 30 जून तक कर लें यह जरूरी काम, नहीं तो बंद हो सकता है पैन कार्ड
जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट
Petrol-Diesel Price Hike : Delhi में Petrol 96.93 रुपये प्रति लीटर वहीं Diesel 87.69 रुपये प्रति लीटर हैं. Mumbai में Petrol 103.08 रुपये और Diesel का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है. Kolkata में आज Petrol 96.84 रुपये और Diesel 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. Chennai में Petrol 98.14 रुपये और Diesel 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों Oil Marketing Company HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद Petrol Diesel के नए रेट जारी करती है. New Rates के लिए आप Website पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. Mobile Phone पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी Petrol-Diesel Prices के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<Space> Petrol Pump Dealer का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप Delhi में हैं और मैसेज के जरिये Petrol Diesel Prices जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------