जालंधर (बंटी भगत) : Action Against Overcharging कोविड टेस्ट के सरकार द्वारा निर्धारित 450 रुपए के टेस्ट के बजाय 1500 वसूल रही दोआबा चौक के नजदीक स्थित कमल अस्पताल की गुप्ता लैब पर DC Ghanshyam Thori ने लैब के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा दोआबा चौक स्थित डॉ. लाल पैथ लैब, डॉ. आशा पैथ लैब, मैट्रोपॉलिस लैब और रामा मंडी स्थित जौहल हॉस्पिटल को शो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
Action Against Overcharging – पत्रकार द्वारा किये गए स्ट्रिंग में सचाई आई सामने
इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि News Website के पत्रकार की तरफ से शिकायत मिली कि Kamal Hospital दोआबा चौक की Gupta Lab की तरफ से आरटीपीसीआर टैस्ट के 1500 रुपए वसूल किये गए है, जबकि सरकार की तरफ से इस टैस्ट के लिए 450 रुपए रेट निर्धारित किये गए है। शिकायतकर्ता की तरफ से सबूत के तौर पर लैब की तरफ से इस टैस्ट के लिए वसूल किये गए पैसों की रसीद भी पेश की गई, जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सम्बन्धित प्राथमिक जांच सहायक कमिश्नर (शिकायतें) रणदीप सिंह गिल की तरफ से गई, जिसमें लैब ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप सही लगते है।
Action Against Overcharging – DC घनश्याम थोरी ने बताया कि इस संबंध में उनके पास ऑडियो व वीडियो प्रूफ पहुंचे हैं। जिनको सुनने में बाद शुरूआती जांच में ओवरचार्जिंग का मामला बनता है। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्थानीय पुलिस अथारिटी को इंडियन पीनल कोड, ऐपीडैमिक डिसीज़ एक्ट और डिज़ास्टर मैनेजमेंट एक्ट की सम्बन्धित धाराओं पर FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं और भी इस तरह की ओवरचार्जिंग हो तो सबूत समेत उन्हें 9888981881, 9501799068 मोबाइल नंबरों पर वॉट्सऐप के जरिए भेज दें। प्रशासन की तरफ से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने पत्रकारों की तरफ से इस प्रकार की कमिया और अधिक पैसे वसूलने को उजागर करने के लिए किये गए प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयत्नों के साथ न सिर्फ़ बेनियमियों का खुलासा होता है, बल्कि इसके व्यवस्था में और पारदर्शिता आती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------