नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Banking Rules : अगर आप Cheque Payment का प्रयोग करते हैं, तो आपके लिए बेहद काम की खबर है. Reserve Bank Of India के नए नियमों के अनुसार, 1 सितंबर से 50 हजार रुपये से अधिक का Cheque जारी करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. मालूम हो कि बैंकों ने अब Positive Pay System को लागू करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते कई बैंक 1 सितंबर से PPS सेवा को लागू करने जा रहे हैं. ये सूचना बैंको ने अपने उपयोगकर्ताओं को SMS के माध्यम से दी. इस बारे में Axis Bank अगले महीने से Positive Pay System की शुरुआत कर रहा है.
1 सितंबर से जारी होने वाले RBI के नए नियम के अनुसार, Cheque जारी करने से पहले आपको पूरी डिटेल्स देनी होगी. वरना आपका Cheque रद्द कर दिया जाएगा और आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस मामले में Axis Bank के अलावा अन्य बैंक भी Positive Pay को लागू कर सकते हैं. जिसके तहत 50 हजार रुपये से अधिक का Cheque जारी करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
New Banking Rules : ये बैंक जारी कर सकते हैं नियम
New Banking Rules : RBI के निर्देशों के तहत, State Bank of India, Kotak Mahindra Bank ने Positive Pay System को 50 हजार रुपये से ज्यादा वाले Cheque के लिए लागू कर दिया है. इन बैंकों ने ग्राहकों के लिए इसे वैकल्पिक ही रखा है. इस नियम को लागू करने का मकसद ग्राहकों की सुरक्षा है. इस नए नियम के माध्यम से लोगों को Cheque में होने वाली धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा.
Axis Bank समेत कई अन्य बैंकों ने भी Positive Pay System को अनिवार्य कर दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को बैंक को Net/Mobile Banking या Branch में जाकर Check Details देनी होगी. Positive Pay System 50 हजार या इससे बड़ी रकम के Bank Check Payment पर लागू किया जाएगा. Axis Bank ग्राहकों को Positive Pay System के तहत चेक की जानकारी को तभी रिकंफर्म करना होगा, जब वह 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा का बैंक चेक जारी करेगा. बैंकों की ये नई गाइडलाइन 1 सितंबर से पूरी तरह से प्रभाव में आ जाएगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------