चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Congress Crisis : पंजाब कांग्रेस नेता Manish Tewari ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu के ईंट से ईंट वाले बयान को लेकर बड़ा हमला बोला है। तिवारी ने Social Media के Twitter के जरिए एक वीडियो ट्वीट करते लिखा, ” ‘हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती।’
हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती pic.twitter.com/Vln8sTrEoz
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 28, 2021
Punjab Congress Crisis : सलाहकार का बयान विवाद में आने के बाद अब खुद Sidhu का एक बयान विवादों के घेरे में आ गया है। इस बयान में Sidhu ने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर High Command उन्हें निर्णय लेने नहीं देगा तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। इस बयान को लेकर Punjab Congress के नेताओं में खासी नाराजगी है। नेताओं ने Congress High Command को शिकायत कर सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------