चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : International Airport will Closed : एयरफोर्स डे की तैयारियों के चलते शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट 8 अक्तूबर तक बंद रहेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार 30 सितंबर से 8 अक्तूबर तक सुबह 9.00 से 10.30 और दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। एयरपोर्ट के CEO राकेश आर. सहाय ने बताया कि एयरफोर्स डे की तैयारियों के चलते दोपहर तक फ्लाइट ऑप्रेशंस बंद कर दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें : First Case in PGI : PGI में देश का पहला केस, पेंक्रियाज ट्रांसप्लांट के 4 साल बाद मां बनी महिला
इसकी जानकारी एयरलाइंस कंपनियों को दे दी गई है। कुछ एयरलाइंस ने रि-शैड्यूल तो कुछ को रद्द किया गया है। उन्होंने पैसेंजरों से अनुरोध किया है कि फ्लाइट्स का ऑनलाइन स्टेटस जरूर देखें, उसके बाद ही पहुंचे। इसके साथ ही बताया कि कुछ एयरलाइंस ने नया शैड्यूल जारी कर दिया। नोट्म जारी होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपनी फ्लाइट्स की टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है।
International Airport will Closed : इसके तहत शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट संख्या 6ई-55 निर्धारित समय से 55 मिनट देरी से रवाना होगी। अब शुक्रवार से फ्लाइट 18.35 पर उड़ान भरेगी। इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने नोट्म के दौरान डोमैस्टिक जाने व आने वाली फ्लाइटो के समय में परिवर्तन कर दिया है। विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से जिन फ्लाइटो के समय में परिवर्तन किया गया हैं उनका शैड्यूल जारी कर दिया गया हैं। जो इस प्रकार से हैं..
- यू.के.706 दिल्ली से चंडीगढ़ 14.05 बजे
- यू.के.707 चंडीगढ़ से दिल्ली 14.40 बजे
- यू.के. 659 हैदराबाद से चंडीगढ़ 14.00 बजे
- यू.केय 660 चंडीगढ़ से हैदराबाद 14.45 बजे
- यू.के. 657 बैंगलोंर से चंडीगढ़ 14.25 बजे
- यू.के. 658 चंडीगढ़ से बैगलोंर 15.00 बजे
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------