जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Theft in School : जालंधर के एक स्कूल से बीते दिनों 36 लाख रुपए कैश चोरी हो गया था। वह चोरी एक बिजली मकैनिक ने की थी। चोरी हुई सारी रकम ब्लैक थी जिसका पता SHO को जांच में लग गया। इसी बात का फायदा लेने के लिए SHO ने चोर को ट्रेस करने के लिए दिन-रात एक कर दिया और चोर पकड़ा भी गया। पूछताछ में पता लगा कि उसने करीब 4 लाख रुपए के गहने और अन्य सामान खरीद लिया जबकि बाकी का कैश उसके पास है।
यह भी पढ़ें : MLA Brothers Property Takeover by SBI : जालंधर के इस MLA के भाइयों की प्रॉपर्टी पर SBI करेगी कब्जा, जानें मामला
SHO को यह भी पता था कि 36 लाख में से सिर्फ 8 लाख है वाइट मनी है। थाना प्रभारी ने वह 8 लाख बरामद कर लिया जबकि जिस 4 लाख का सामान खरीदा था वह भी रिकवर करके बरामदगी में दिखा दिया गया। SHO ने एक चौकी इंचार्ज के साथ मिल कर बाकी के 24 लाख डकार लिए लेकिन यह बात ज्यादा समय तक पुलिस अधिकारियों से नहीं छिप सकी। जैसे ही अधिकारियों को SHO की इस करतूत बारे पता लगा तो SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया।
Theft in School : यह मामला जानने के लिए उच्च अधिकारियों ने उस चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि वह चोरी के 32 लाख रुपए SHO को दे चुका है जबकि चोरी के 4 लाख का जो सामान खरीदा था वह भी पुलिस के पास ही है। फिलहाल प्रवासी चोर से पूछताछ की जा रही है। यह SHO पहले भी कई बार चर्चा में रहा है।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------