चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- First Case in PGI : चार साल पहले पेंक्रियाज और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाली उत्तराखंड की 32 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। PGI की मानें तो ऐसा देश में पहली बार हुआ जब पेंक्रियाज ट्रांसप्लाटं होने के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। PGI रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी के हैड प्रो. आशीष शर्मा के मुताबिक संस्थान ट्रांसप्लाट सर्जरी के बेहतर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court On Abortion : सभी महिलाएं सेफ अबॉर्शन की हकदारः सुप्रीम कोर्ट
देश में अभी तक 150 से कम पेंक्रियाज ट्रांसप्लाटं हुई, जोकि अकेले PGI में 38 केस हो चुके हैं। PGI के साथ-साथ देश का पहला मामला है, जो कि गर्व की बात है। US में करीब 35 हजार ऐसे ट्रांसप्लांट हुए है, लेकिन इंडिया में कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है। एंडोक्रिनोलॉजी के हैड प्रो.संजय बड़ाडा ने बताया कि महिला को हर दिन 70 यूनिट इंसुलिन की जरूरत होती थी। इसके बावजूद इसे कंट्रोल करना मुश्किल था।
First Case in PGI : 2016 में उसे वैंटीलेटर सपोर्ट के साथ अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी पड़ी। तब पता चला कि किडनी फेल हो गई है तो पूरे शरीर में सूजन आ गई। 2018 में हफ्ते में 2 बार डायलसिस किया जाता था, लेकिन 4 साल पहले महिला को पी.जी.आई. में ही ब्रेन डैड मरीज के ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए गए थे। अब महिला सामान्य जिंदगी जी रही है और एक बच्ची की मां बन गई है।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------