अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Amritsar Traffic Police Helpline : विकराल बन चुकी Traffic Problem से निजात दिलाने के लिए अमृतसर पुलिस ने कमर कस ली है। Newly Appointed Police Commissioner Vikram Jeet Duggal ने मंगलवार Action Plan जारी करते हुए बताया कि लोगों के सहयोग के साथ Traffic Jam को समाप्त किया जा सकता है। शहर का नागरिक ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी जाम से परेशान हैं। इसे दूर करने के लिए अब Amritsar Police Helpline Number लेकर आई है। CP ने बताया कि अगर सड़क पर किसी का वाहन गलत पार्क होता है तो उसके बारे में पुलिस के Helpline Number पर जानकारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Gurdass Maan Case Update – गुरदास मान को आज नहीं मिली अग्रिम जमानत, जालंधर सेशन कोर्ट में कल फिर सुनवाई
Police Commissioner Vikramjit Duggal ने Traffic Helpline Number 1073 जारी करते हुए गुरु नगरी की जनता से सहयोगी और सहायता की अपील की है। इसके साथ ही Traffic Control Room के नंबर (9781130630), फेसबुक – Traffic Police Commissionerate Amritsar, ट्विटर – @cpamritstar को सर्च करके जाम वाली जगह की फोटो अपलोड कर जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कोई लिखित सुझाव या फिर शिकायत cpo.asr.police@punjab.gov.in पर मेल की जा सकती है। कुछ ही देर में पुलिस कर्मी जाम को हटाने के लिए वहां पहुंच जाएंगे।
Amritsar Traffic Police Helpline : CP ने Action Plan के शुरुआती दौर में मुहिम के लिए तीस कर्मचारियों को साथ जोड़ा है। वह 15 मोटर साइकिलों पर तैनात रहेंगे। अगर किसी जगह से जाम की खबर मिलती है तो वह बाइक सवार तुरंत जाम वाले स्थल पर पहुंच कर जाम हटाएंगे। इसके साथ ही भीड़ वाले 60 Points Marked किए गए हैं। वहां भी पुलिस तैनात की गई है। जाम की सूचना मिलते ही तुरंत जाम हटवाया जाएगा। इसके साथ ही जाम के हालात पैदा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------