जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Strike in Jalandhar : सरकार से बातचीत टूट जाने के बाद पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) के कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिम थोड़ी ही देर में बस स्टैंड बंद करने जा रहे हैं। बस स्टैंड को 10 बजे से लेकर 12 बजे तक दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान किसी भी बस को बस स्टैंड के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और भीतर खड़ी बस को भी यात्री लेकर बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बस स्टैंड बंद रहने के दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना होगा क्योंकि बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र में ही बसों का जमावड़ा हो जाएगा
यह भी पढ़ें : Amritsar Traffic Police Helpline – जाम से निपटने के लिए नए CP ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, इस नंबर पर करें काल
जिससे ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होगी इसके अलावा यात्रियों को गंतव्य के लिए बस लेने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होगा कि संबंधित स्थान के लिए बस कहां से रवाना हो रही है। निजी बस ऑपरेटरों की तरफ से बस स्टैंड के बाहर ही बसों को खड़ा किया जाना शुरू कर दिया गया है जहां से बसों को 10 बजे के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जाना है। जालंधर के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की अफसरशाही अपनी जिद पर अड़ी हुई है। यही वजह है कि अब कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों को बस स्टैंड बंद करने जैसा कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।
पंजाब सरकार के खिलाफ लोगों का बढ़ता जा रहा गुस्सा
Strike in Jalandhar : कॉन्ट्रैक्ट मुलाजिमों की हड़ताल का वीरवार को चौथा दिन है और पांचवें दिन मुख्यमंत्री के सिसवां स्थित आवास का घेराव भी किया जाना है। बीते 5 दिन से 2000 के लगभग सरकारी बसें सड़क से हट चुकी हैं और बेहद कम संख्या में पंजाब रोडवेज और पीआर टीसी की बसों को रेगुलर मुलाजिमों के सहारे चलाया जा रहा है। पंजाब सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर धरना दे रहे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर को समर्थन देने एक बेरोजगार लाइनमैन की मां भी पहुंच गई। कमलेश कटारिया पठानकोट से जालंधर पहुंची थी और इसी दौरान नारे लगाते हुए मुलाजिमों को देखकर वह भी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगी।
कमलेश कटारिया ने कहा कि उनका 51 साल का बेटा डिग्री करने के बावजूद 6000 वेतन पा रहा है। सरकारें लगातार मुलाजिमों से और पढ़े-लिखे नौजवानों से धक्का कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह का को मिल चुकी है और पटियाला में वृद्ध उमर में धरना देने पहुंची थी। बावजूद इसके सरकार ने लाइनमैनों के लिए कुछ नहीं किया। कमलेश कटारिया ने कहा कि वह हड़ताली मुलाजिमों का पूर्ण समर्थन करती है और कहती है कि तब तक धरना न उठाया जाए जब तक सरकार इनकी मांगे न मान ले। कमलेश कटारिया ने कहा कि लोग परेशान हैं, लेकिन सरकारें लारे लगा रही हैं किसी वजह से सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मौके पर मौजूद हड़ताली मुलाजिमों ने कमलेश कटारिया को पानी वगैरह पिलाया और शांत करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------