जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का नतीजा सराहनीय रहा है तथा उन्हें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी स्कूलों के विद्याॢथयों ने प्राइवेट स्कूलों की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों ने एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.32 प्रतिशत पास प्रतिशत दिया है।
इससे पता चलता है कि पिछले 2-3 वर्षों में सरकारी स्कूलों की कारगुजारी में कितना अधिक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने में अध्यापकों की वचनबद्धता तथा सख्त मेहनत सामने आई है जिन्होंने विद्याॢथयों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में सरकारी स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तथा शिक्षा विभाग के लिए सरकार ने बजट भी ज्यादा रखा है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में परिवर्तित किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------