
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather Alert : पंजाब के 16 जिलों में आज बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कई हिस्सों में पहुंच गया है। अगर मानसून इसी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा तो आज इसके पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में प्रवेश करने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन तक मानसून पंजाब में प्रवेश के लिए अनुकूल है।
Weather Alert : पंजाब के कई जिलों में रात को रुक-रुक कर बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में औसतन 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री कम दर्ज किया गया। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर में 37.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 35 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




