
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime News : हमारे समाज में हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जिनमें पैसों के लिए रिश्तों का कत्ल होता दिखाती हैं। ऐसी ही कहानी दिल्ली से शुरू होकर उत्तराखंड जाकर खत्म हुई। यहां के राजोकरी इलाके में रहने वाले रविंदर कुमार अचानक जून की शुरुआत में गायब हो गए। घरवाले परेशान हुए, मगर कोई सुराग नहीं मिला। 5 जून को उत्तराखंड के दुगड्डा क्षेत्र की एक खाई में एक लाश मिली, जिसकी पहचान कुछ ही दिनों बाद रविंदर कुमार के रूप में हुई।
Crime News : रविंदर कुमार उम्र में पत्नी सिंधु से 20 साल बड़े थे और साउथ दिल्ली के राजोकरी इलाके में रहते थे। वह किराये की संपत्तियों से करीब एक लाख रुपये प्रति माह की आय अर्जित करते थे। सिंधु एक फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी, जहां परितोष नामक युवक इलाज के लिए आया और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। दोनों ने रविंदर की करोड़ों की संपत्ति हड़प कर रविंदर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साजिश के तहत सिंधु ने 31 मई को पति को पार्टी के बहाने यूपी के नगीना में परितोष के घर बुलाया। वहां शराब पिलाकर दोनों ने मिलकर फावड़े से उसके सिर और छाती पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शव को एसयूवी में डालकर रामनगर होते हुए कोटद्वार ले जाया गया और दुगड्डा के पास सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




