
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar Cantt News : जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर निर्माण के दौरान एक क्रेन गिर गई, जिससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ये हादसा आज यानी शनिवार को सुबह हुआ। घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उक्त क्रेन जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर बनी पार्किंग वाले हिस्से में गिरी।
Jalandhar Cantt News : जिससे दर्जनों दो पहिया वाहन उनकी चपेट में आ गए। घटना के बाद जांच के लिए तुरंत रेलवे और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हादसा कैसे हुआ और किस कारण से हुआ। इसकी जांच के बाद मामले में रेलवे द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।
पार्किंग ठेकेदार ने बताया कि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का काम चल रहा था। रेलवे स्टेशन पर लगने वाले हिस्से को पांच हिस्सों में उठाया जाना था। मगर क्रेन से एक ही बार में उसे उठा लिया गया। जिससे क्रेन का एक हिस्सा बैठ गया। जिससे क्रेन और सामान सीधा नीचे आ गिरा।
Jalandhar Cantt News : पार्किंग ठेकेदार ने आगे कहा हादसे में पार्किंग में लगे दो पहिया वाहनों का भारी नुकसान हुआ है। पार्किंग ठेकेदार ने कहा- जो ठेकेदार उक्त काम करवा रहा है, वह लुधियाना में है। घटना की जानकारी दे उसे दे दी गई है। ठेकेदार के करिंदों से जब बात की गई तो कहा गया कि ठेकेदार के आने पर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




