
मुंबई (उत्तम हिन्दू न्यूज)- Hollywood News : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट जल्द ही रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट पर उनके साथ हुए एक बड़े हादसे के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उनकी आईब्रो कट गई थी। हालांकि अगर आईब्रो की बजाय आंख पर चोट लगती तो हादसा जानलेवा हो सकता था।
Hollywood News : प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “कैमरे में मैट बॉक्स था और मुझे फर्श पर लुढ़क कर गिरना था और बारिश हो रही थी. कैमरे को मेरे करीब आना था।” कैमरा ऑपरेटर कुछ ज्यादा ही करीब आ गया। कैमरे का कोना उनकी आईब्रो में जा लगा और उनकी आधी आईब्रो ही कट गई। इल्या नैशुलर के निर्देशन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म Heads of State में इद्रिस एल्बा, जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा जोनस लीड रोल में हैं। फिल्म में पैडी कोंसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक कुएड और सारा नाइल्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




