जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय ने एचएमवी ब्रिलियेंस अवार्ड के अन्तर्गत अपनी स्कालरशिप की घोषणा कर दी है जिसमें विशेष वर्ग के अन्तर्गत कोविड वारियर्स के बच्चों को रखा गया है। एचएमवी कोविड वारियर अवार्ड के अन्तर्गत कोविड वारियर्स यानि डाक्टर, नर्स, अस्पताल, स्टाफ, पुलिस, प्रशासकीय स्टाफ के बच्चों को 5000 रुपए का विशेष कन्सेशन दिया जाएगा और यदि वह बच्चा मेरिटोरियस कैटेगरी में भी आता है तो उसे दोगुना लाभ मिलेगाा। वह दोनों वर्गो के स्कालरशिप का लाभ उठा सकता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि पिछले अकादमिक सत्र 2019-20 में 1379 छात्राओं को विभिन्न वर्गों में 2 करोड़ की स्कालरिशप दी गई थी। कालेज के आईक्यूएसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना वारियर्स के बच्चों को 5000/- रुपए का विशेष कन्सेशन दिया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते वित्तीय संकट से हर कोई जूझ रहा है। लेकिन मेरिटोरियस छात्रों को यह समस्या न आए, इसलिए एचएमवी ढेरों स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है।
विभिन्न वर्गों में मिलने वाले स्कालरशिप
क अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला लेने वाली छात्रा के यदि बोर्ड परीक्षा में 95त्न या अधिक अंक हैं तो उसे टोटल फ्रीशिप दी जाएगी। 90त्न से 94.9 त्न अंक वाली छात्रा को 10,000 का कन्सेशन, 85त्न से 89.9त्न अंक वाली छात्रा को 6000 का कन्सेशन, 80त्न से 84.9 त्न अंक वाली छात्रा को 3000 का कन्सेशन तथा किसी भी स्ट्रीम में स्कूल टॉपर को टोटल फीस में 10त्न कन्सेशन दिया जाएगा लेकिन न्यूनयम अंक 75त्न होने चाहिए जिसे स्कूल प्रिंसिपल द्वारा सर्टिफाई भी किया गया हो।
क पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर एंट्री लैवल पर यूनिवर्सिटी प्रथम पोजीशन होल्डर को टोटल फ्रीशिप, द्वितीय पोजीशन होल्डर को 10,000 का कन्सेशन तथा तृतीय पोजीशन होल्डर को 6000 का कन्सेशन दिया जाएगा।
क महात्मा आनंदस्वामी शिक्षित बेटी मिशन स्कालरशिप में फादरलैस/मदरलैस छात्रा को 5000 का कन्सेशन तथा पेरेंटसलैस छात्रा को 7000 का कन्सेशन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि वह छात्रा मैरिटोरियस है तो वह उस वर्ग में भी स्कालरशिप का लाभ ले सकती है। छात्रा को दोगुना वित्तीय लाभ मिलेगा।
क एच.एम.वी. ‘प्रोवाइड विंग्स’ मिशन स्कालरशिप के अन्तर्गत डिफ्रेंटली एबल्ड छात्रा को 50त्न से अधिक डिस्एबिलिटी होने पर टोटल फ्रीशिप तथा 50त्न कम डिस्एबिलिटी होने पर जरूरत के अनुसार स्कालरशिप दिया जाएगा।
क महात्मा हंस राज बेटी पढ़ाओ मिशन स्कालरशिप में सिंगल गर्ल चाइल्ड को 5000 का कन्सेशन दिया जाएगा तथा 80त्न अंक अधिक होने पर वह दूसरे वर्ग में भी स्कालरशिप को हकदार है।
क महर्षि दयानंद उन्नत बेटी पढ़ाओ मिशन स्कालरशिप के अन्तर्गत पावर्टी बेसिस पर 3000 से 5000 का कन्सेशन दिया जाएगा।
क एचएमवी अनुजा स्कालरशिप (सिस्टर कन्सेशन) में 3000 का कन्सेशन दिया जाएगा।
क एचएमवी स्पोटर्स वुमैन प्रोत्साहन स्कालरशिप के अन्तर्गत खिलाडिय़ों को बहुत ही नामिनल फीस के साथ दाखिला मिलेगा तथा उनका रहना, खाना-पीना, कोचिंग सब फ्री रहेगा।
क इसके अतिरिक्त बहुत सी स्कालरशिप विभिन्न एनजीओ द्वारा छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाती है। उन एनजीओ के मापदंडों पर खरा उतरते ही छात्रा स्कालरशिप के लिए योग्य हो जाती है।
हंस राज महिला महाविद्यालय में ‘‘फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व’’ बेसिस पर छात्राओं को यह सारी स्कालरशिप उपलब्ध करवाई जा रही है। जरूरतमंद छात्राओं को मुफ्त किताबें भी कालेज के बुक बैंक से उपलब्ध करवाई जाती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------