तमिलनाडु (वीकैंड रिपोर्ट) : CDS Bipin Rawat Chopper Crashed : तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से देश भर में सन्नाटा पसर गया है. इस हादसे में Chief of Defense Staff (CDS) बिपिन रावत का निधन हो गया है. हेलिकॉप्टर में CDS अपनी पत्नी समेत अन्य 13 लोग सवार थे. जनरल बिपिन रावत देश की सुरक्षा विभाग का वो बड़ा नाम है जिसने कई बड़े से बड़े आतंकी हमलों पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : Army Helicopter Crashed – सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी
बिपिन रावत ने देश के हित में तो अपना अहम योगदान दिया ही है, वे मनोरंजन जगत की उन फिल्मों के मंच पर भी मौजूद रहे, जो राष्ट्रप्रेम के नाम थी. करगिल में 22वें करगिल दिवस के मौके पर फिल्म शेरशाह का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जनरल बिपिन रावत भी इस खास मौके का हिस्सा थे. उन्होंने फिल्म की कामयाबी को लेकर टीम को शुभकामनाएं दी थीं. कहा था कैप्टर विक्रम बत्रा के ऊपर बनी इस बायोपिक से वे बेहद रोमांचित हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस तरह के अन्य अनसंग वॉर हीरोज पर और भी फिल्में बनें और दुनिया के सामने लाया जा सके.
CDS Bipin Rawat Chopper Crashed : शेरशाह से पहले जनरल बिपिन रावत, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की टीम से भी मिल चुके हैं. सेना दिवस के मौके पर उनके घर पर आयोजित एक समारोह में फिल्म की कास्ट एंड क्रू पहुंचे थे. इनमें विक्की कौशल, यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला शामिल थे. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया था ‘ सेना दिवस पर बिपिन रावत के घर…फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम के साथ.’ बिपिन रावत की ये मुलाकातें इस बात का उदाहरण है कि वे देश के असली हीरोज पर बनी फिल्मों को दर्शकों के सामने रखने में हमेशा आगे रहे. बुधवार को उनके हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर सुन लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------