नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Fenugreek Leaves Benefits : सर्दियों के मौसम में हर तरफ हरी साग- सब्जियां दिखाई देने लगती हैं. इनमें सबसे ज्यादा फायदेमंद मेथी की पत्ती मानी जाती है. इस मौसम में लगभग हर घर में मेथी की पत्तियों का किसी ना किसी तरह इस्तेमाल होता है. कुछ लोग आलू मेथी की सब्जी बनाकर खाते हैं तो कुछ लोगों को मेथी का पराठा पसंद होता है. कुछ लोग इसका साग भी खाते हैं. मेथी के बीज की तरह ही उसकी पत्ती भी बहुत फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं मेथी की किस तरह से फायदा पहुंचाती हैं.
Fenugreek Leaves Benefits : मेथी की पत्तियां फायदे :-
डायबिटीज (Diabetes) में फायदेमंद :-
मेथी की पत्तियां टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज दोनों में बहुत फायदा पहुंचाती है. मेथी शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाती है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. इसमें मौजूद फाइबर से पाचन क्रिया धीरे होती है जिसकी वजह से बॉडी में शुगर का अवशोषण जल्दी नहीं होता है. डायबिटीज के मरीजों को मेथी की सब्जी जरूर खानी चाहिए.
वजन घटाने (Reduce Weight) में कारगर मेथी :-
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो मेथी से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है. एक कप मेथी की पत्तियों में सिर्फ 13 कैलोरी होती है. इसकी थोड़ी मात्रा खाने से ही आपको महसूस होगा कि आपका पेट अच्छे तरीके से भर गया है और इसके बाद आपको जल्दी भूख नहीं लगेगी. यही वजह कि आप अतिरिक्त कैलोरी खाने से बच जाते हैं और वेटलॉस बड़ी आसानी से हो जाता है.
कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करती है :-
मेथी की पत्तियां कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करती हैं और लिवर में कोलेस्ट्रॉल बनने से रोकती हैं. ये डायबिटीज के साथ एथेरोस्क्लेरोसिस के मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. कुछ स्टडी के अनुसार, मेथी शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने और बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने का काम करती हैं.
दिल (Beneficial for Heart) के लिए फायदेमंद :-
मेथी के बीज या इसकी पत्तियों का नियमित सेवन दिल के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. मेथी कोलेस्ट्रॉल को कम करती है जो दिल के लिए रोगियों के लिए जरूरी है. मेथी के पत्ते जड़ी बूटी की तरह काम करते हैं जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने पर खून के थक्के बनने से रोकते हैं. हर रोज मेथी की सब्जी खाने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.
Fenugreek Leaves Benefits : पाचन (Digestion) सुधारती है :-
मेथी की पत्तियों में फाइबर के साथ एंटीऑक्सिडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो पाचनक्रिया को बेहतर बनाते हैं. जिन लोगों को अक्सर पेट की दिक्कत रहती है, उन्हें अपनी डाइट में मेथी साग जरूर शामिल करना चाहिए. मेथी पत्ते की चाय कब्ज, अपच और पेट दर्द की दिक्कत दूर करती है. इसके अलावा, ये आंतों की सूजन और पेट के अल्सर में भी बहुत फायदेमंद है. मेथी की पत्तियों को खाने से एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है.
यह भी पढ़ें : Calcium for Health Diet – कैल्शियम की कमी होने पर खाएं ये आहार, हड्डियां होंगी मजबूत
पेट (Effective for Stomach) के लिए असरदार :-
मेथी पेट के लिए रामबाण के समान असरकारी है. मेथी सब्जी खाने से पेट साफ रहता है. अपचन की समस्या नहीं होती. मेथी चाय का उपयोग अपचन और पेट में दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है. मेथी आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है.
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन (Testosterone in Men) बढ़ाती है :-
मेथी पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का उत्पादन बढ़ाने का काम करती है. मेथी में फुरोस्टेनॉलिक सैपोनिन (furostanolic saponins) होता है, जो टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए जाना जाता है. कई स्टडीज में इस बात का पता चला है कि मेथी यौन इच्छा को भी बढ़ाती है.
शरीर दर्द (Body Pain) में फायदेमंद :-
मेथी शरीर दर्द और गठिया के रोगियों के लिए फायदेमंदह है. मेथी बीज में कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस मौजूद होने से यह शरीर दर्द में राहत देती है. गठिया के रोगियों को मेथी की सब्जी खाना चाहिए.
इंफ्लेमेशन (Inflammation) कम करती है :-
मेथी शरीर में इंफ्लेमेशन के स्तर को कम करती है. ये पुरानी खांसी, फोड़े, ब्रोंकाइटिस और एक्जिमा सहित त्वचा की कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है.
इम्यून सिस्टम (Immune System) मजबूत बनाती है :-
मेथी में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, पोटैशियम और आयरन भरपूर पाया जाता है. जो आपके शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है. मेथी का सेवन सर्दियों में ठंड और जुकाम से बचने में भी फायदेमंद हो सकता है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------