नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Li-fi Internet service : आज की दुनिया में हर कोई इंटरनेट का उपभोक्ता है। ये इंटरनेट मोबाइल डाटा, वाई फाई के रूप में प्रयोग होता है। लेकिन अब Wi-fi के बाद Li-Fi पेश करने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल IEEE ने हाल ही में एक नया वायरलेस स्टैंडर्ड को अप्रूव किया है जिसे IEEE 802.11bb या Li-fi कहा जाता है। ये आरएफ वेब्स की जगह ये लाइट का इस्तेमाल कर इंटरनेट उपलब्ध कराता है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy : नया फोन खरीदने वाले ध्यान दें, सैमसंग इस फोन पर दे रहा है खास आफर
Li-fi Internet service : Li-Fi एक ऐसी तकनीक है जो लाइट का इस्तेमाल कर इंटरनेट उपलब्ध कराती है। यह वाई-फाई की तरह रेडियो फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल नहीं करती है। Li-Fi का पूरा नाम Light Fidelity है। यह वाई-फाई की तरह ही वायरलेस तरीके से किसी भी डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने की क्षमता रखती है। इसका डाटा ट्रांसमिट लाइट द्वारा ही किया जाता है। इसमें राउटर का काम LED बल्ब करता है। इसकी वेबलेंथ 800nm ms 1000nm के बीच ऑपरेट की जाती है। वहीं, ये 10Mbps और 9.6Gbs के बीच स्पीड उपलब्ध कराता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------