मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Mumbai Indians School Cricket Tournament : महाराष्ट्र के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने इतिहास रचते हुए मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 508 रन की नाबाद पारी खेली। यह मैच नागपुर में खेला गया। 40-40 ओवर के इस मैच में यश की टीम सरस्वती विद्यालय ने बिना विकेट खोए 714 रन बना दिए। जवाब में प्रतिद्वंद्वी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम 5 ओवर में 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सरस्वती विद्यालय ने 705 रन से मैच जीत लिया। यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और 81 चौके और 18 छक्के जमाए।
यह भी पढ़ें : Snowfall in Himachal : बर्फबारी का असरः शिमला में कई स्थानों पर आवाजाही बंद
Mumbai Indians School Cricket Tournament : यश किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट स्टैटिशियन मोहनदास मेनन के अनुसार, इस पारी के बाद चावड़े फॉर्मेट और आयु समूहों में 500+ का स्कोर बनाने वाले केवल 10वें बल्लेबाज हैं। पांच भारतीय बल्लेबाज यह कर सके हैं। यश से पहले प्रणव धनवड़े (नाबाद 1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन) और डाडी हावेवाला (515) इतनी बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------