
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- What to buy on Dhanteras : धनतेरस (18 अक्तूबर) आने वाला है और इस दिन गहनों, बर्तनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। लोग इस दिन केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि तांबे, पीतल और स्टील के बर्तन भी खरीदते हैं, क्योंकि यह धातुएं शुद्धता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं।
इसी दिन घरों में धनिया के बीज खरीदने की परंपरा इसलिए भी है क्योंकि “धनिया” शब्द में “धन” शामिल है। यह प्रतीकात्मक रूप से धन और समृद्धि का संकेत देता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर धनिया खरीदने से घर में आने वाले साल भर के लिए लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। वहीं, लोहे या काले रंग की वस्तुएं खरीदना अशुभ माना जाता है, क्योंकि ये ग्रह-नकारात्मकता को दर्शाती हैं।
धनतेरस का पर्व इस विश्वास के साथ मनाया जाता है कि आज का हर शुभ आरंभ भविष्य में अपार समृद्धि लेकर आएगा। धनतेरस के दिन सोना या चांदी को घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सोना या चांदी खरीदने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की प्रतिमा को लाना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। साथ ही देवी की कृपा से जीवन खुशहाल रहता है। सभी मुरादें पूरी होती हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











