
चेन्नई (वीकैंड रिपोर्ट)- ED takes action in case of children death due to cough syrup : कोल्ड्रिफ कफ सिरप से कई बच्चों की मौत से कई राज्यों में हड़कंप मच गया। इस गंभीर मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीसन फार्मा के चेन्नई स्थित ठिकानों और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। मध्य प्रदेश में इस जहरीले कफ सिरप के कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। फिलहाल जांच जारी है।
सिरप बनाने कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक जी रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह छापेमारी केवल कंपनी परिसर तक ही सीमित नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि ED की टीम तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोल ऑफिस के शीर्ष अधिकारियों के आवासों पर भी तलाशी ले रही है। ED की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या इस जानलेवा कफ सिरप के निर्माण और बिक्री में अवैध धन का लेन-देन हुआ था या क्या मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से काले धन को सफेद किया गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











