अरुणाचल प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Solar Eclipse News : साल का पहला सूर्य ग्रहण कल 10 जून को दिखेगा। नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में इस ग्रहण को बखूबी देखा जा सकेगा। भारत में यह ग्रहण सूर्यास्त के पहले Ladakh और Arunachal Pradesh में दिखेगा। यह ग्रहण भारत में अपूर्ण तौर पर ही दिखेगा। असली Ring of Fire का नजारा तो विदेशों में देखा जायेगा। देवी प्रसाद दुरई, एमपी बिरला प्लेनटेरियम के डायरेक्टर ने बताया कि Ladakh और Arunachal Pradesh में यह केवल सूर्यास्त के पहले ही देखा जा सकता है।
यह ग्रहण भारत में नहीं लग रहा है इसलिए इसका कोई सूतक काल विधिमान्य नहीं होगा। इसलिए इस ग्रहण के कारण पूजा पाठ, दान पुण्य पर कोई रोक नहीं लगेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल के पहले सूर्यग्रहण के दिन ज्येष्ठ मास की अमावस्या, शनि जयंती और वट सावित्री व्रत भी है। सूर्यग्रहण के दिन धृति और शूल योग भी बनेगा।
सूर्य ग्रहण का समय
Solar Eclipse News : भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:42 बजे थोड़ा सूर्य ग्रहण होगा और यह दोपहर 3:30 बजे से वलयाकार रूप लेना शुरू करेगा तथा फिर शाम 4:52 बजे तक आकाश में सूर्य आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा. दुरई ने कहा कि सूर्यग्रहण भारतीय समय के अनुसार शाम लगभग 6:41 बजे समाप्त होगा. विश्व में कई संगठन सूर्य ग्रहण की घटना के सीधे प्रसारण की योजना कर रहे हैं.
सूर्य ग्रहण लगने के दौरान करें यह काम –
ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध करें। ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पाठ पूजा करना शुभ होता है। सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना गया है। ग्रहण खत्म होने के बाद घर में गंगा जल छिड़कें और एक बार फिर स्नान करना चाहिए। ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें Government Lollipop – सस्ती बिजली के सहारे वोट बैंक में सेंध की तैयारी में कैप्टन सरकार
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------