जम्मू-कश्मीर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire at Vaishno Devi Temple : मां भगवती Mata Vaishno Devi दरबार के नजदीक भंयकर आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि Kalika Bhawan के पास counter number 2 के नजदीक यह आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है जिस जगह पर आग लगी है वहां से माता का भवन समीप 100 मीटर की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें Maa Baglamukhi Dham – गलत कर्म करने का फल भोगना ही पड़ता है : नवजीत भारद्वाज
Fire at Vaishno Devi Temple : आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक VIP Gate के पास लगी आग का Short Circuit का ही मामला बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि Bhairav Ghatti से भी यह दिखाई दे रहा था। आग की घटना के साथ ही Shrine Board के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर बोर्ड के Fire Wing के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।
मई के आखिर में Corona Curfew के हटने के साथ ही Mata Vaishno Devi के दरबार में भक्तों की भीड़ एक बार फिर से शुरू हो गयी है। मई के आखिर में जहां हर रोज 1 से 2 हजार भक्त माता के दरबार में जा रहे थे वही गिनती बढ़कर अब 3 से 4 हजार के बीच हो गई है। कारोबारियों के चेहरे पर रौनके आने लगी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------