लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट : DSP Died Due to Corona, Corona Virus संक्रमण अभी भी अपना प्रकोप दिखा रहा है। Ludhiana में कई दिनों से उपचाराधीन (under treatment) Punjab Police के DSP Harjinder Singh का आज निधन हो गया है। कुछ दिन पहले डी.एस.पी. हरजिन्द्र सिंह की Video Viral हुई थी, जिसमें उनकी तरफ से Punjab Government को ईलाज करवाने के लिए मदद की मांग की गई थी कि इलाज के लिए जल्द से जल्द Fund मुहैया किए जाए, ताकि उनके फेफड़ों का उपचार जल्द से जल्द शुरू हो सके।
इसके बाद DSP की माता और 10 वर्षीय पुत्र ने Chief Minister के निवास पर मुलाकात करने की कोशिश की थी, जहां उनके OSD ने परिवार की पूरी बात सुनी। DSP Died Due to Corona, इसके बाद Chief Minister ने Tweet कर DSP के इलाज का खर्चा सरकार द्वारा उठाए जाने की घोषणा की थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके फेफड़े Transplant होने थे, जिस पर लगभग 80 lakh रुपये खर्चा आना था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------