धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Mysterious Temples of India : भारत में वैसे तो अनेक मंदिर है, जो देश के हर शहर व गांव में मिल जाते हैं, लेकिन इन्हीं में से कुछ मंदिर अत्यंत चमत्कारी और रहस्यमयी भी है। ये चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिर भी कोई एक दो या दस पचास की संख्या में नहीं बल्कि हजारों की संख्या में हैं। लेकिन आज हम आपको केवल 6 प्रमुख चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिरों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं ये कहा है और इनकी क्या खासियत है –
Mysterious Temples of India : चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिर
सोमनाथ मंदिर –
गुजरात का यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इतिहास उठाकर देखें तो हमें पता चलेगा कि यह मंदिर कई बार तोड़ा गया और पुनर्निर्मित किया गया.
तिरुपति बालाजी मंदिर –
भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार भगवान बालाजी ने धन के देवता कुबेर से अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ी रकम उधार ली थी। इस कर्ज को चुकाने के लिए श्रद्धालु इस मंदिर में धन, सोना आदि दान करते हैं, तिरुपति बालाजी का मंदिर दुनियाभर के सबसे अमीर मंदिर माना जाता है।
केदारनाथ मंदिर-
यह शिव मंदिर देश के चार धामों में से एक है. कहा जाता है कि पांडव, भगवान शिव से दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए इस स्थान पर आए थे.
कामाख्या मंदिर –
असम में स्थित कामाख्या देवी का मंदिर शक्ति पीठों में से एक है। यह मंदिर बहुत ही चमत्कारी और रहस्यमयी माना जाता है। यहां देवी पूरे साल में 5 दिनों के लिए रजस्वला भी होती हैं। इन दिनों ब्रह्मपुत्र नदी का पानी तक लाल हो जाता है।
यह भी पढ़ें : Solar Eclipse 2022 – जानें कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें समय और सूतक काल
Mysterious Temples of India : साईं बाबा मंदिर-
साईं बाबा के लिए हिंदू और मुस्लिम सभी एक समान हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि शिरडी में तीर्थयात्रा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और साईं बाबा स्वयं आपकी रक्षा के लिए आते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर –
काशी में स्थित यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के पसंदीदा स्थान में से एक माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, काशी भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजमान है। इस मंदिर के दर्शन करने से और गंगा नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पुरी जगन्नाथ मंदिर-
पुरी जगन्नाथ मंदिर चार धामों में से एक है. पुरी को भगवान विष्णु और उनके परिवार के घर के रूप में जाना जाता है. यह भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है और इसकी वार्षिक रथ यात्रा काफी प्रसिद्ध है.
मीनाक्षी अम्मन मंदिर –
मीनाक्षी अम्मन मंदिर माता पार्वती को समर्पित देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए विश्व विख्यात है। यह मंदिर देश के बाकि मंदिरों से काफी अलग है क्योंकि इस मंदिर में शिव और देवी पार्वती दोनों की एक साथ पूजा की जाती है। पौराणिक कथाओं की माने तो सुंदरेश्वर के रूप में जन्मे भगवान शिव ने पार्वती (मीनाक्षी) से शादी करने के लिए मदुरई का दौरा किया था।
सिद्धि विनायक मंदिर-
मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश को समर्पित बेहद लोकप्रिय मंदिर है. कहा जाता है कि इस मंदिर में नंगे पांव चलने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
सबरीमाला मंदिर –
सबरीमला में भगवान अयप्पन का मंदिर है। धार्मिक कथाओं के अनुसार भगवान अयप्पा भगवान शिव और विष्णु जी के मोहिनी रूप का मिलन है। मासिक धर्म वाली महिलाओं को इस मंदिर में जाने की मनाही है।
वैष्णो देवी मंदिर-
हिंदू धर्म के अनुसार, वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित पवित्र मंदिरों में से एक है. वैष्णो देवी उस गुफा के रूप में प्रसिद्ध है, जहां देवी दुर्गा ने 9 दिनों तक एक दुष्ट राक्षस से बचने के लिए शरण ली थी. ऐसा माना जाता है कि वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने से किसी भी व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------