मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा दारा भावगत गोचर में होंगे। जो आपके वैवाहिक जीवन को सुखद एवं सुदृढ़ बनाने वाला होगा। यदि आप विवाह के योग हैं तो अनुकूल जीवन साथी से जुडऩे की चर्चाएं होंगी। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छा लाभ होगा। किन्तु पूंजी निवेश में परेशानी होगी या कानूनी पेंच के चलते परेशान होंगे।
वृषभ: आज इस राशि से रोग भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे आप अपने धन लाभ को और समृद्ध करने में लगे हुये होंगे। आपके कई प्रयास आज सफल होगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से कुछ परेशान होंगे। हालांकि विदेश एवं निवेश में धन लाभ की स्थिति होगी। जो आपको प्रसन्न करने वाली होगी।
मिथुन: आज इस राशि के सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको बाजार में बढ़ती हुई मांगों एवं आपूर्ति को लेकर लाभप्रद होगा। हालांकि कुछ कामों के बिगडऩे के मामलें में आप कुछ परेशान होंगे। संतान पक्ष की तरफ कोई लाभ का संदेश होगा। यदि आप अध्ययनरत हैं। तो प्रयासों को तेज करें सफल होंगे।
कर्क: आज इस राशि के सुख भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे आपको अपने आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति हेतु और प्रयासों को करने की जरूरत होगी। कामिज़्क क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यवहार से कुछ परेशान होंगे। कोई जल्दबाजी में कदम न उठायें अन्यथा सम्मान खराब हो सकता है।
सिंह: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके शारीरिक ताकत को और अच्छा करने वाला होगा। यानी आप अपने कार्य एवं कारोबार में जान फूंकने में लगे हुये होंगे। जिससे संबंधित कर्मचारियों में उत्साह की लहर होगी। किन्तु भवन एवं किसी रिश्तेदार को लेकर कुछ परेशान होंगे।
कन्या: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे सम्पत्ति को अर्जित करने और उसे संरक्षित करने कोशिशें और तीव्र होगी। हालांकि धन को लेकर कुछ परेशान होंगे। कोई व्यक्ति किये हुये वादे से मुकर सकता है। सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति होगी। आपको उचित उपचार लेने की जरूरत होगी।
तुला: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आजीविका के क्षेत्रों में व्यापक प्रगति देने वाला होगा। जिससे आज कई कामों का निपटारा होगा। यानी आपको दैहिक सुख होगा। पत्नी एवं बच्चों के मध्य तालमेल से खुशी होगी। किन्तु विदेश एवं विवाद के मामलों में सावधानी की जरूरत होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको आज दूर-दराज के क्षेत्रों में कामों को साधने और उन्हें समय से पूरा करने की चुनौती दे सकता है। वैसे धन एवं बल का उपयोग कर आप कई कामों को पूरा करने की कोशिश में होगे। स्वास्थ्य में कुछ परेशानियों की स्थिति होगी।
धनु: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपके धन लाभ को और अच्छा करने के संकेत दे रहा है। यदि आप अभिनय के क्षेत्रों से जुड़े हैं। तो आपकी अदायें बड़ी ही कमाल की होंगी। संबंधित कार्यों में सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त होने के आसार होंगे। किन्तु निवेश को लेकर परेशान होगे।
मकर: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और कामों को पूरा करने में लगे हुये होंगे। सेहत के लिये आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी के साथ कहा-सुनी हो सकती है। अदालती मामलों में और समय देने की जरूरत होगी।
कुम्भ: आज इस राशि से भाग्य भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको धर्म एवं परोपकार के लिये उत्सहित कर सकता है। आज परिजनों के साथ किसी पारिवारिक मामलें की सहमति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य तौर पर अच्छा होगा। तकनीक एवं भवन के मामलों में परेशान होंगे।
मीन: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके अर्थ व्यय को और बढ़ाने वाला होगा। ऐसे में आपको जरूरी कामों के पूरा करने के लिये ऊर्जा लगानी होगी। हालांकि आज आपकी सेहत कुछ नरम होगी। चिकित्सीय सलाह जरूरी होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से परेशान हो सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------