धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Dhanteras Shopping Tips : धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदना काफी शुभ होता है। ऐसे में इस अवसर पर लोग सोने, चांदी, बर्तनों से लेकर वाहनों की जमकर खरीदारी करते हैं। आज के समय जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में कई लोगों के लिए महंगी वस्तुओं को खरीदना काफी मुश्किल काम हो गया है। वहीं कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें धनतेरस के अवसर पर भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। इन चीजों को धनतेरस के मौके पर खरीदना अशुभ माना गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में –
Dhanteras Shopping Tips : न करें इन चीजों की खरीदारी
लोहे की वस्तुएं
लोहे को शनिदेव का कारक माना गया है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर लोहे से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। लोहे की चीजें खरीदने पर धन कुबेर की कृपा आपके ऊपर नहीं पड़ती है।
नुकीली और धारदार चीजें
धनतेरस के दिन आपको चाकू, पिन, सुई जैसी नुकीली और धारदार चीजों को खरीदने से बचना चाहिए। धनतेरस के अवसर पर इन्हें खरीदना अशुभ माना गया है।
स्टील से बनी चीजों को खरीदने से बचें
धनतेरस के दिन लोग अपने घरों में स्टील से बनी चीजों को खरीदकर लाते हैं। आपको पता होना चाहिए कि स्टील एक शुद्ध धातु नहीं है। मान्यताओं के अनुसार इस पर राहु का प्रभाव ज्यादा रहता है। धनतेरस के अवसर पर आप प्राकृतिक धातुओं की खरीदारी कर सकते हैं।
एल्युमिनियम
कई बार लोग धनतेरस के मौके पर एल्युमिनियम से बने सामानों को भी खरीदते हैं। आपको इस धातु से बने सामानों को खरीदने से बचना चाहिए। इस धातु को दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------