
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Weather News : कुछ दिनों से पहाडी़ राज्यों में बारिश और बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड की दस्तक होने लगी है। शाम को सूर्यास्त भी जल्दी होने के कारण अंधेरा जल्दी छा जाता है और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद पंजाब में तापमान में 5.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री कम रहा। मौसम में यह बदलाव हाल ही में हुई बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण हुआ है। राज्य में सामान्य से ज़्यादा बारिश हुई है।
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में रात में बहुत से लोग पंखा, कूलर और एसी नहीं चला रहे हैं। यहां तक कि हल्के कंबल का भी सहारा लोग ले रहे हैं। इस बीच देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश भी हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











