
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Windsor Park Society Meet with DAVIET Principal : गुलाब देवी रोड पर स्थित विंडसर पार्क कालोनी को डीएवी ईंजींनियरींग कालेज की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी कारण विंडसर पार्क सोसाईटी के प्रधान वैभव सचदेवा, महासचिव हरसिमरण सिंह सचदेवा व उपप्रधान वरुण गुप्ता ने डेवीएट के प्रिंसीपल डॉ जगजीत मलहोत्रा से भेंट की व उन्हे कालेज के कारण कोलोनी को आ रही समस्यओं से अवगत करवाया।
इस मौके सोसाईटी के प्रधान वैभव सचदेवा ने प्रिंसीपल से कॉलेज के बाहर सफाई करवाने व कॉलोनी को जाने वाले रास्ते में कालेज के जाम सीवरेज को साफ करवाने का आग्रह किया। जिस पर प्रिंसीपल डॉ जगजीत मलहोत्रा ने जल्द ही इन कार्यों को करवाने का आशवासन दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











